लेख में चर्चा की जाएगी what is electricity hindi me विधुत क्या है - Electricity एक Energy है और इस एनर्जी के बिना मनुष्य को अपना समस्त जीवन व्यतीत करना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव सा हो चूका है। जब इलेक्ट्रिकल सर्किट के दोनों सिरों पर विधुत वाहक बल लगता है तो सर्किट में पाजिटिव से नेगिटिव कि ओर Electrons बहने लगते है अर्थात किसी इलेक्ट्रिकल circuit को voltage देने पर सर्किट में इलेक्ट्रॉन्स दोड़ने लगते है और एक उर्जा उत्पन्न होती है इसी का नाम इलेक्ट्रिसिटी है। इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी क्षमता है जिससे कि कई प्रकार के कार्यों को करने में प्रयोग किया जाता है। Electricity kya hai तो इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी ऊर्जा है जिसे मनुष्य अपनी आँखों से देख तो नहीं सकता परंतु इस ऊर्जा को भली भांती मासूस कर सकता है तथा इसके प्रभावों को पहचान सकता है।
Electricity kya hai |
Electrical Energy in hindi - विधुत ऊर्जा को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेजाया जा सकता है तथा आसानी से इसे नियंत्रित भी किया जा सकता है । यह ऊर्जा परमाणुओं में Electrons की गड़बड़ी से उत्पन्न होती है। अर्थात Electrical Energy in hindi टॉपिक द्वारा यह निष्कर्ष निकलता है कि मनुष्य के जीवन में विधुत का एक अपना अहम महत्व है । मनुष्य विधुत का अनेकों प्रकार से इस्तेमाल कर रहा है । Electrical Energy से ही मनुष्य चौमुखी विकास कर रहा है । हम यहाँ तक कह सकते है कि इस ऊर्जा के बिना मनुष्य का जीवन काल काफी अधूरा है हर स्थान पर हर कार्य में आज Electricity का use किया जा रहा है ।Electrical Energy पर साइंस में इतनी अधिक तरक्की कर ली है इलेक्ट्रिकल एनर्जी कौन सी ऊर्जा में बदल कर लाभ प्राप्त किए जा रहे हैं विधुत ऊर्जा का इस्तेमाल हम निम्न रूपों में करते है जैसे कि -
प्रकाशीय ऊर्जा ।
उष्मीय ऊर्जा ।
चुम्बकीय ऊर्जा ।
ध्वनि ऊर्जा ।
यांत्रिक ऊर्जा । और
रासायनिक ऊर्जा इत्यादि
प्रकाशीय ऊर्जा ।
उष्मीय ऊर्जा ।
चुम्बकीय ऊर्जा ।
ध्वनि ऊर्जा ।
यांत्रिक ऊर्जा । और
रासायनिक ऊर्जा इत्यादि
Electrical Energy के बारे में इंसान के मुंह से यह शब्द जरूर निकल पड़ता है कि Electricity kya hai इंसान बहुत बार सोचने लगता है कि इलेक्ट्रिसिटी क्या है यह दिखाई तो देती नहीं पर इसके प्रभाव तो अत्यंत रोचक, विकास पूर्ण व खतरनाक है आज के समय में Internet एक ऐसा साधन है जिसके जरिए मैं अपने प्रश्नों का उत्तर ढूंढता हुआ पाया जाता है इंटरनेट पर सर्च किए जाने वाले प्रश्नों में से एक प्रश्न है What is electricity in hindi है कहने का तात्पर्य क्या है हर इंसान की यह इच्छा बनी रहती है कि वह इलेक्ट्रिसिटीके बारे में जान पाए इसे समझना आदमी को थोड़ा मुश्किल जरूर है इलेक्ट्रिसिटी के प्रति मनुष्य के मन में भय भी बना रहता है इंसान के मुंह से यह शब्द निकली जाता है कि electricity एक Danger चीज है।
5 टिप्पणियाँ
mast hai
जवाब देंहटाएंhttps://fastrackwatchs.blogspot.com/?m=1
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआपकी इस पोस्ट मैं विद्युत या इलेक्ट्रिसिटी के बारे मैं बहुत अच्छा बताया गया है आर्य जी टेक
हटाएं