Electrical study in hindi - विधुत के बिना मनुष्य जीवन यापन कर पाना अत्यधिक असंभव सा हो चूका है क्यों कि इसकी क्यों कि इसकी आवश्यकता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है यही प्रयोजन है "Electrical study in hindi" का। विधुत के कारण ही मनुष्य जीवन दिन-प्रतिदिन तरक्की की राह चढ़ रहा है
प्रत्येक मनुष्य को इलेक्ट्रिकल की पढाई थोड़ी बहुत तो कर ही लेनी चाहिए जिससे कि आप विधुत के प्रति अपना ज्ञान बढ़ा पाएंगे यदि आप विद्यार्थी हैं या फिर आप Electrical Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह website आपको बहुत ही helpful सिद्ध होगी यही नहीं आम मनुष्य के लिए भी यह वेबसाइट है जहां पर Electrical knowledge hindi me मिलेगा जिससे कि सभी वर्ग लाभ उठा पाएंगे।
💢 कुचालक पदार्थों को इंसुलेटर कहते हैं तथा इन्हें डाईइलेक्ट्रिक भी कहा जा सकता है।
💢 इलेक्ट्रिकल सोल्डरिंग के कार्य के लिए 60% टिन और 40% लेड युक्त सोल्डर उत्तम होता है तथा इसका गल्नांक 185 डिग्री सेल्सियस होता है।
💢 तापमान बढ़ने पर इलेक्ट्रोलाइट का रजिस्टेंस कम हो जाता है।
सेल की नेगेटिव टर्मिनल पर इलेक्ट्रॉन्स का अधिक चार्ज होता है।
💢 यदि किसी सर्किट में आवश्कता से अधिक रेटिंग का फ्यूज लगाया जाये तो सर्किट में ओवरलोड होने पर गंभीर हानि होगी।
💢 कंडक्टर को सीधा किए जाने के लिए मैं लेट का प्रयोग किया जाना चाहिए।
💢 एम्पीयर मीटर को सीरीज में जोड़ा जाता है जबकि वोल्टमीटर को पैरेलल में जोड़ा जाता है।
💢 कंडक्टर में रजिस्टेंस लंबाई के समानुपाती होती है।
💢 ओह्म का नियम V/R = I है।
💢 फ्यूज के लिए उपयुक्त होने वाली धातु कम गलनांक और अधिक स्पेसिफिक रेजिस्टेंस वालीं होनी चाहिये।
💢 इलेक्ट्रो मोटीव फोर्स की चिन्ह V है।
💢 करंट का चिन्ह I है
💢 एक परमाणु के नाभिक में प्रोटोन और न्यूटरोंन पाए जाते है
💢 ट्रांजिस्टर रेडियो के लिए कम वोल्टेज D.C सप्लाई चाहिए।
💢 रेजिस्टेंस की इकाई ओह्म है। रेजिस्टेंस एलेक्ट्रोंन के बहाव में बाधा उत्पन्न करती है।
💢 पानी की बाल्टी में बिजली के दो तार डालने पर दोनों तारों के पास बुल बुले बने तो D.C सप्लाई है।
💢 मनुष्य का शारीर विथुत का सुचालक है।
💢 नाइक्रोम को अधिकतर हीटर क्वाइल में प्रयोग किया जाता है।
💢 तापमान बढ़ने पर कार्बन का रेजिस्टेंस कम हो जाता है।
💢 ओह्म के नियम के अनुसार करंट वोल्टेज के समानुपाती होता है।
💢 एक इलेक्ट्रान प्रोटोन की अपेक्षा 1840 गुणा भारी होता है।
💢 मैगर का प्रयोग इन्सुलेशन मापने के लिए होता है।
💢 कापर की तार का रेजिस्टेंस तार की लम्बाई बढ़ने से बढ़ता है।
💢 पत्थर की दिवार या कंक्रीट की दिवार छेद करने के लिए रायल प्लग प्रयोग किया जाता है।
💢 फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम के अनुसार अंगूठा चालक की घुमाव की दिशा को दर्शाएंगे।
💢 सब स्टेशन से वितरण केंद्र तक इलेक्ट्रिसिटी को पहुंचाने वाली लाइन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन कहलाती है।
💢 दो स्टील टयूबलर पोलों के बीच राखी जाने वाली दूरी अधिकतम 80 मीटर तक होनी चाहिए।
💢 इलेक्ट्रिसिटी का सबसे अच्छा चालक चांदी है।
💢 विधुत चार्ज की इकाई कुलम्ब है।
💢 छत के पंखे का बीच का रोटर घूम रहा है तो यह D.C पंखा हो सकता है।
💢 हलकी धातुओं को ठोकने के लिए कोन सा मैलेट प्रयोग करते है।
💢 ओह्म के नियम अनुसार चालक कि भौतिक अवस्थ्यायें स्थिर रहनी चाहिए।
💢 किर्चोफ़ ने विधुत धारा व वोल्टेज के नियम दिए है।
💢 लेड एसिड सेल को दोबारा चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसकी रासायनिक क्रिया रिवर्सिबल है।
💢 कभी भी अच्छे सेल को खराब सेल के साथ पैरेलाल में नहीं जोड़ना चाहिए।
💢 बैटरी को सल्फेट से बचाने के लिए समय अनुसार सामान्य चार्जिंग करंट से अधिक करंट द्वारा ओवर चार्ज करना चाहिए।
💢 इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए मैगर प्रयोग किया जाता है।
💢 इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए मैगर प्रयोग किया जाता है।
Electrical Study in Hindi |