Fleming's right hand rule in hindi / फ्लेमिंग का दायें हाथ का नियम - यह नियम जनरेटर में उत्पन्न emf ( इ एम एफ ) की दिशा ज्ञात करे के लिए प्रयोग किया जाता है । इस नियम के अनुसार बीच की उंगली जनरेटर में उत्पन्न emf की दिशा बताती है । अंगूठा कंडक्टर की गती की दिशा बताता है तथा पहली उंगली फ्लक्स की दिशा बताती है ।

Fleming's left hand rule in hindi / फ्लेमिंग का बायें हाथ का नियम - यह नियम मोटर में घुमाव बल की दिशा ज्ञात करे के लिए प्रयोग किया जाता है । इस नियम के अनुसार अंगूठा मोटर के घूमने की दिशा बताता है बीच की उंगली मोटर में उत्पन्न करंट की दिशा बताती है । तथा पहली उंगली फ्लक्स की दिशा बताती है ।

Lenz's law in hindi / लेंज लॉ - लेंज का नियम बताता है कि क्वाइल में उत्पन्न emf सदा अपने पैदा करने वाले स्त्रोत का विरोध करती है । जब चुम्बकिय पोलों के बीच चालक को घुमाया जाता है तो चालक में चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त अनुसार emf उत्पन्न हो जाती है । यह (emf) विधुत वाहक बल चुम्बकीय पोलों को पीछे धकेलने की कोशिश करता है