Electro magnetic induction in hindi / विधुत चुम्बकीय प्रेरण का सिद्धान्त - चालक में विधुत धारा गुजारने पर चालक में चुम्बकीय बल रेखाएं उत्पन्न हो जाती है । और जब चुम्बकीय बल रेखाओं में किसी चालक को गतिमान किया जाये तो चालक द्वारा चुम्बकीय बल रेखाओं के कटने पर चालक में emf (इ.एम.एफ) उत्पन्न हो जाती है । यह गुण इलेक्ट्रो मेगनेटिक इंडक्शन कहलाता है ।
इंडक्शन दो प्रकार की होती है - सेल्फ इंडक्शन और म्यूचुअल इंडक्शन ।

Self induction in hindi / सेल्फ इंडक्शन - जब किसी क्वाइल को एसी सप्लाई से जोड़ा जाता है तो क्वाइल में भी अल्टर्नेटिंग मेगनेटिक फील्ड उत्पन्न होती है जिससे क्वाइल में ई.एम.एफ उत्पन्न हो जाती है इस ई एम एफ को सेल्फ इंडियुस्ड emf कहा जाता है ।

uses of self induction in hindi / सेल्फ इंडक्शन के लाभ -
1. रेगुलेटर में इस्तेमाल होती है ।
2. ऑटो ट्रांसफार्मर में ईस्तेमाल होती है ।
3. लाइटनिंग अरेस्टर में इस्तेमाल होती है ।
4. लाइट में इस्तेमाल होती है / fluorescent tube light
5. फ़िल्टर सर्किट में इस्तेमाल होती है / smoothing DC pulsations

Mutual induction in hindi / म्युचुअल इंडक्शन - kin क्वाइलों को समांतर में रखा जाये और सिर्फ एक क्वाइल को विधुत धरा से जोड़ा जाये तो उस क्वाइल के साथ साथ दूसरी क्वाइल में भी emf उत्पन्न हो जाती है जो म्यूचुअल इंडियुस्ड ई एम एफ कहलाती है ।