Right Hand Thumb Rule in hindi
Magnetic field in current caring conductor in hindi - करंट युक्त चालक में चुम्बकीय बल रेखाओ की दिशा ज्ञात करने के लिए दो नियम प्रयोग किये जाते है -
1 Right hand thumb rule
2 Cork screw rule

Right hand thumb rule in hindi / दायें हाथ के अंगूठे का नियम - किसी करंट युक्त कंडक्टर को दायें हाथ से इस प्रकार पकड़ें कि अंगूठा विधुत धरा की दिशा में रहे तो अंगूठा चुम्बकीय फ्लक्स की दिशा को दर्शायेगा ।

Cork screw rule in hindi / कॉर्क स्क्रू रूल - किसी करंट युक्त चालक के एक सिरे पर बोतल की कारक खोलने वाले पेच की नोक विधुत धरा की दिशा में खोला जाये तो पेच के खोलने की दिशा ही करंट युक्त कंडक्टर में चुम्बकीय बल रेखाओं की दिशा होगी ।

Ampere law in hindi / एम्पियर का नियम - एम्पियर का नियम ओवर हेड लाइनों में करंट की दिशा ज्ञात करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । यह नियम वैज्ञानिक साइसदन एम्पियर ने बनाया था ।