Safety Precautions of electricity in hindi
क्यों लगता है करंट मनुष्य को -
हमारा शरीर भी एक चालक की तरह जोता है जिससे की विधुत आसानी से गुजर सकती है । जब कोई करंट युक्त चालक हमारे शरीर से छु जाता है तो करंट अपना रास्ता शारीर से होते हुए अर्थ तक पूरा करता है । जिस कारण मनुष्य को करंट लगता है ।
Safety Precautions in hindi -विधुत से सम्बन्धित कार्य करते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए जैसे कि -
बिजली का काम करते समय मेन स्विच बंद कर लेना चाहिए ।
फेज वायर को हमेशा स्विच से नियंत्रित करना चाहिए ।
तारों में जोड़ मजबूत लगा होना चाहिए और इन्सुलेटिड होने चाहिए ।
बिजली से लगी आग पर पानी का प्रयोग न करें अपितु रेट का प्रयोग करें ।
बिजली से लगी आग को बुझाने के लिए कार्बनडाइऑक्साइड का इस्तेमाल करें ।
कार्य करते समय सही औजारों का चयन करें ।
करंट वाली जगह नमीदार नहीं होनी चाहिए ।
ख़राब तारों का इस्तेमाल न करें ।
नंगे पैर बिजली का कार्य नहीं करना चाहिए ।
ख़राब उपकरणों का इस्तेमाल न करें ।
उपकरणों को प्लग टॉप की सहायता से सॉकेट से जोड़ें ।
बैटरी चार्जिंग करते समय पानी में बून्द - बून्द करके तेजाब मिलाएं न कि तेजाब में पानी ।
बैटरी चार्जिंग का कमर खुला व हवादार होना चाहिए ।
ट का इस्तेमाल न करें ।
उपकरणों को सप्लाई से अलग करने से पहले स्विच बंद कर लेना चाहिए ।
अर्थिंग सही होनी चाहिए ।
उपकरणों की मुरम्मत करने से पहले उपकरणों को सप्लाई से अलग कर लेना चाहिए ।
जेब में नुकीले तेज धार वाले औजार नहीं रखने चाहिए ।
सदैव इन्सुलेटिड औजारों का इस्तेमाल करना चाहिए ।
फ्यूज बदलते समय निम्न लिखित सावधानियां रखनी चाहिए -
मेन स्विच बंद कर दो ।
फ्यूज को रेटिंग अनुसार बदलो ।
फ्यूज सही से बंद करो ।
कारण ज्ञात करने के पश्चात ही फ्यूज बदलें ।
ओवर हैड लाइन पर कार्य करते समय सावधानियां -
लाइन का मेन स्विच बंद कर देना चाहिए ।
सुरक्षा पेटी का इस्तेमाल करें ।
पोल पर सावधानी से कार्य करें ।
दस्ताने पहन लें ।
चालाक को चैन से शार्ट सर्किट कर दें ।
औजारों को तारों पर न लटकाएं ।
ओवर हैड लाइन को जब तक न छुएं जब तक कि विश्वास न हो जाये कि लाइन पूरी तरह बंद है ।
ढीले ढाले कपडे पहन कर ओवर हैड लाइन का कार्य न करें ।