Advantages & Disadvantages Of Electricity in hindi |
1. AC को अभी 765 kV तक ट्रांसमिट किया जा रहा है । भविष्य 1200 kV करने का अनुमान है ।
2. ट्रांसफार्मर का प्रयोग करके वोल्टेज को आवश्यकता अनुसार कम या अधिक किया जा सकता है ।
3. AC बहुफेज होने के कारण अत्यधिक लाभकारी है ।
4. किफायती है । कम खर्च पर अधिक लाभ प्रदान करने वाली है ।
5. AC बहु फेज़ मोटरें सेल्फ स्टार्ट होती है ।
Disadvantages of A.C in hindi ( A.C की हानियां ) -
1. AC का बैटरी चार्जिंग में इस्तेमाल नहीं जो सकता ।
2. AC सिंगल फेज मोटरें सेल्फ स्टार्ट नहीं होती ।
3. AC सप्लाई में लीकेज का खतरा अधिक रहता है ।
4. ए.सी धरा में कम्पन्न होता है । बहुत से उपकरणों में कम्पन्न के कारण इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता ।
5. ए.सी. धरा से एलेक्ट्रोप्लेटिंग नहीं की जा सकती ।
6. ए सी में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल नहीं किया जा सकता ।
Advantages of D.C in hindi ( D.C के लाभ )-
1. DC में फ्रीक्वेंसी नहीं होती ।
2. डी सी में मोटरों की स्पीड को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है ।
3. DC का प्रयोग बैटरी चार्जिंग के लिए किया जा सकता है ।
4. DC का प्रयोग इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए किया जाता है ।
Disadvantages of D.C in hindi ( D.C की हानियां )-
1. डी सी सप्लाई बहुत महगी पड़ती है ।
2. DC जनरेटर की आउटपुट कम होती है ।
3. DC में ट्रांसफार्मर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।
4. डी.सी धरा 650 वाल्ट से अधिक पैदा नहीं की जा सकती ।