Types of D.C Compound Wound Motor |
1 शार्ट शंट कम्पाउंड मोटर ।
2 लांग शंट कम्पाउंड मोटर ।
शार्ट शंट कम्पाउंड मोटर :- वह मोटर जिसमें शंट फिल्ड आर्मेचर के पैरलल में हो और सीरीज फिल्ड आर्मेचर और शंट फिल्ड दोनों के सीरीज में जुड़ी हो शार्ट शंट कम्पाउंड मोटर कहलाती है।
लांग शंट कम्पाउंड मोटर :- वह मोटर जिसमे सीरीज वाइंडिंग आर्मेचर के सीरीज में जुड़ी हो और शंट फिल्ड आर्मेचर व सीरीज फिल्ड दोनों के पैरलल में जुड़ी हो लांग शंट कम्पाउंड मोटर कहलाती है।
डी.सी. कम्पाउंड वाउंड मोटरें शंट तथा सीरीज फिल्ड वाइंडिंग, दोनों में बहने वाले करंट की दिशा के अनुसार भी दो प्रकार की होती है।
1 डिफरैशियल कम्पाउंड मोटर ( Differential Compound motor )
2 कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर ( Commulative compound motor )
डिफरैशियल कम्पाउंड मोटर :- जिस मोटरों में शंट फिल्ड वाइंडिंग में करंट की दिशा सीरीज फिल्ड वाइंडिंग में बहने वाले करंट की दिशा के विपरीत हो वह डिफरैशियल कम्पाउंड मोटर कहलाती है। डीफरेंशियल कम्पाउंड मोटरों का उपयोग बैट्री चार्जिंग सैट तथा बूस्टर आदि में किया जाता है। इन मोटरों का उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहां स्थिर लोड हो कियों कि ओवर लोड पर इस मशीन की गति स्थिर नही रहती । यह मोटरें दो प्रकार कीे होती है -
1 लांग शंट डिफरैशियल कम्पाउंड मोटर ( Long Shunt Differancial Compound motor )
2 शार्ट शंट डिफरैशियल कम्पाउंड मोटर
( Short Shunt Differancial Compound motor )
कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर :- जिस मोटरों में शंट फिल्ड वाइंडिंग में तथा सीरीज फिल्ड वाइंडिंग दोनों में करंट की दिशा समान हो वह कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर कहलाती है। कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर का प्रयोग:-प्रैस,रोलिंग मशीन तथा कम्प्रैशर इत्यादि में किया जाता है । यह मोटरें भी दो प्रकार की होती है -
1. लांग शंट कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर ( Long shunt Commulative compound generator )
2. शार्ट शंट कम्यूलेटिव कम्पाउंड मोटर ( Short shunt Commulative compound motor )