डी.सी. कम्पाउंड वाऊंट जनरेटर के प्रकार (types of d.c compound wound generator):- यह जनरेटर शंट फिल्ड कनैक्शन के आधार दो प्रकार के होते है। -
1  शार्ट शंट कम्पाउंड जनरेटर।
2  लांग शंट कम्पाउंड जनरेटर।
शार्ट शंट कम्पाउंड जनरेटर :- वह जनरेटर जिसमें शंट फिल्ड आर्मेचर के पैरलल में हो और सीरीज फिल्ड आर्मेचर और शंट फिल्ड दोनों के सीरीज में जुड़ी हो शार्ट शंट कम्पाउंड जनरेटर कहलाता है।

लांग शंट कम्पाउंड जनरेटर:- वह जनरेटर जिसमे सीरीज वाइंडिंग आर्मेचर के सीरीज में जुड़ी हो और शंट फिल्ड आर्मेचर व सीरीज फिल्ड दोनों के पैरलल में जुड़ी हो लांग शंट कम्पाउंड जनरेटर कहलाता है।
डी.सी. कम्पाउंड वाउंड जनरेटर शंट डिफरैशियल कम्पाउंड जनरेटरतथा सीरीज फिल्ड वाइंडिंग दोनों में बहने वाले करंट की दिशा के अनुसार भी दो प्रकार के होते है।
1  डिफरैशियल कम्पाउंड जनरेटर ( Differential Compound Generator
2  कम्यूलेटिव कम्पाउंड जनरेटर ( Commulative compound generator

डिफरैशियल कम्पाउंड जनरेटर:- जिस जनरेटर में शंट फिल्ड वाइंडिंग में करंट की दिशा सीरीज फिल्ड वाइंडिंग में बहने वाले करंट की दिशा के विपरीत हो वह डिफरैशियल डिफरैशियल कम्पाउंड जनरेटरकहलाता है। यह दो प्रकार के होते है।
1 लांग शंट डिफरैशियल कम्पाउंड जनरेटर ( Long Shunt Differancial Compound Generator )
2 शार्ट शंट डिफरैशियल कम्पाउंड जनर ( Short Shunt Differancial Compound Generator )
कम्यूलेटिव कम्पाउंड जनरेटर:- जिस जनरेटर में शंट फिल्ड वाइंडिंग में तथा सीरीज फिल्ड वाइंडिंग दोनों में करंट की दिशा समान हो वह कम्यूलेटिव कम्पाउंड जनरेटर कहलाता है। यह भी दो प्रकार में है।
1  short shunt Commulative compound generator
2  long shunt Commulative compound generator
Dc कम्पाउंड वाउंड जनरेटर लोड करंट के आधार पर तीन प्रकार के होते है। -
1  ओवर कम्पाउंड जनरेटर ( Over compound Generator )
2. लैवल कम्पाउंड जनरेटर ( Level compound Generator )
3  अंडर कम्पाउंड जनरेटर ( Under compound Generator )
ओवर कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर - वह जनरेटर जिनमें लोड करंट बढ़ने के साथ -2 टर्मिनल वोल्टेज भी बढ़ती है ओवर कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर कहलाते है ।
लैवल कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर या फ्लेट  कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर - वह जनरेटर जिनमें लोड करंट बढ़ने के साथ -2 टर्मिनल वोल्टेज स्थिर रहती है लैवल कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर कहलाते है ।
अंडर कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर - वह जनरेटर जिनमें लोड करंट बढ़ने के साथ -2 टर्मिनल वोल्टेज घटती है अंडर कम्पाउंड डी.सी. जनरेटर कहलाते है ।