स्वत: प्रेरित डी.सी जनित्र / Self Excited D. C Generator hindi me :- स्वत: प्रेरित डी.सी जनरेटर वह जनरेटर है जिनकी फिल्ड वाइंडिंग में रैजीडियूअल मैगनेटिज्म शेष रह जाती है अर्थात फिल्ड पोलो में कुछ चुम्बकता शेष रह जाती है। इसके लिए फिल्ड पोल अधिक रिटेंटीवीटी के बनाये जाते है। जिससे की फिल्ड पोलो को बाहरी स्रोत से डी.सी सप्लाई से नही जोड़ना पड़ता है। तथा फिल्ड पोल को एक्साइटेशन के लिए डी.सी सप्लाई आर्मेचर से ही मिल जाती है।
जब प्राइम -मूवर द्वारा आर्मेचर फिल्ड पोलो के बीच घूमता है तो पोलों में रैजीडियूएल मैगनेटिजम के कारण आर्मेचर में थोड़ी से ई.एम.एफ उत्पन्न हो जाती है तथा तब तक बढ़ती रहती है जब तक की पोल सेंचुरेट न हो जाए इससे जनरेटर अपनी अधिकतम ई.एम.एफ उत्पन्न करने लग जाता है इसी प्रकार डी.सी सैल्फ एक्ससिटेड जनरेटर में EMF उत्तपन हो जाती है। यह जनरेटर निम्न लिखित प्रकार के है । -
1 डी.सी शंट जनरेटर
2 डी.सी सीरीज जनरेटर
3 डी.सी कम्पाउंड जनरेटर
सैल्फ एक्साइटेशन के लिए शर्तें :-
1. फिल्ड पोलों में रैजीडियूएल मैगनेटिज्म आवश्क है।
2. फिल्ड वाइंडिंग व आर्मेचर वाइंडिंग सही प्रकार से जुड़ी होनी चाहिय।
3. कम्यूटेटर ब्रश सही स्थिती में होने चाहिए ।
4. जनरेटर को सही दिशा में ही घूमना चाहिए अन्यथा Residual Magnetism समाप्त हो जायेगा ।
1. फिल्ड पोलों में रैजीडियूएल मैगनेटिज्म आवश्क है।
2. फिल्ड वाइंडिंग व आर्मेचर वाइंडिंग सही प्रकार से जुड़ी होनी चाहिय।
3. कम्यूटेटर ब्रश सही स्थिती में होने चाहिए ।
4. जनरेटर को सही दिशा में ही घूमना चाहिए अन्यथा Residual Magnetism समाप्त हो जायेगा ।