Definition of power in hindi / शक्ति की परिभाषा - कार्य करने की दर को शक्ति कहते है ।
Definition of energy in hindi / ऊर्जा की परिभाषा - कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते है ।
Definition of efficiency in hindi / दक्षता की परिभाषा - जब ऊर्जा वक स्थिति से दूसरी अवस्था में बदलती है तो कुछ ऊर्जा हानि के कारण नष्ट हो जाती है अर्थात मशीन की आउटपुट हमेशा ही इनपुट से कम होती है तथा नष्ट हुई ऊर्जा इनपुट व आउटपुट के आयर के समान होती है ।
Definition of heat in hindi / ऊष्मा की परिभाषा - ऊष्मा भी एक प्रकार की ऊर्जा है जिससे हमें गर्माहट का अनुभव होता है । ऊष्मा मापने की इकाई कैलोरी है ।