Ohm's law in hindi - ओह्म का नियम - किसी सर्किट में बहने वाला करंट उस सर्किट को दी जाने वाली वोल्टेज के समानुपाती होता है अर्थात यदि हम सर्किट को दी जाने वाली वोल्टेज बढ़ा दें तो सर्किट में बहने वाला करंट भी बढ़ जायेगा और यदि हम voltage घटा दें तो सर्किट का current भी कम हो जायेगा । परंतु यह तभी संभव है जब सर्किट की भौतिक अवस्थाएं न बदले जैसे कि ताप क्रम इत्यादि ।
Kirchoff's law in hindi / किरचौफ का नियम - किरचौफ का नियम वहां इस्तेमाल होता है जहाँ पर ओह्म के नियम के द्वारा विभिन्न विभिन्न चालकों में बहने वाले करंट का मान तथा कई मिले जुले प्रतितोधों का कुल प्रतिरोध ज्ञात नहीं किया जासकता हो । किरचौफ के 2 नियम है ।
Temperature coefficient in hindi / ताप गुणांक - किसी प्रदार्थ के प्रतिरोध में 0 डिग्री C से 1 डिग्री C ताप क्रम बढ़ने पर प्रति ओह्म जो अंतर आता है वह उस प्रदार्थ का तापगुणांक कहलाता है ।