Precaution of lead acid battery in hindi |
Precaution of lead acid battery in hindi / लैड एसिड बैट्री के प्रयोग में सावधानियां -
1 नई बैट्री को अधिक से अधिक कार्य में लाना चाहिए जिससे कि बैट्री क्रियाशील हो जाये ।
2 बैट्री को चार्ज और डिस्चार्ज करते रहना चाहिए ।
3 बैट्री को अधिक दिन तक डिस्चार्ज नहीं रखना चाहिए ।
4 समय -2 पर इलेक्ट्रोलाइट की मात्रा चेक करनी चाहिए यदि कम हो तो पानी द्वारा पूर्ण करनी चाहिए ।
5 बैट्री की ग्रैविटी 1.18 से कम नहीं होनी चाहिए ।
6 बैट्री के टर्मिनलों से जुडी तारों को खीँच कर अलग नहीं करना चाहिये ।
7 बैट्री के टर्मिनलों पर वेसलीन लगी होनी चाहिए ।
8 बैट्री के कनेक्शन सदैव सही करने चाहिए
9 यदि बैट्री के टर्मिनलों पर सल्फेट जमने लगे तो बैट्री की ट्रिकल चार्जिंग पर लगाना चाहिए ।
10 यदि बैट्री को कुछ समय तक इस्तेमाल नहीं करना हो तो बैट्री को ट्रिकल चार्जिंग पर लगा सकते है ।
11 यदि बैट्री को लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं करना हो तो बैट्री से इलेक्ट्रोलाइट निकाल दे तथा सुखा कर सुरक्षित स्थान पर रखें ।
12 चार्जिंग के समय यदि तापमान 40 डिग्री C से अधिक हो जाये तो चार्जिंग बंद कर देनी चाहिए ।
13 जब बैट्री पूर्ण चार्ज को जाये तो चार्जिंग बंद कर देनी चाहिए ।
14 बैट्री चार्जिंग के समय कोई ज्वलनशील प्रदार्थ बैट्री के नजदीक नहीं रखना चाहिए ।
15 चार्जिंग के बाद बैट्री के वेंट प्लग अच्छी तरहा बंद करने चाहिए ।
16 बैट्री चार्जिंग का स्थान खुला हवादार होना चाहिए ।