Magnetic flux in hindi |
Magneto motive force ( M.M.F ) in hindi - वह बल जो मैग्नेटिक सर्किट में मैगनेटिक फ्लक्स को प्रवाहित करता है mf ) मैगनेटो मोटिव फ़ोर्स कहलाता है ।
Magnetic pole in hindi - चुम्बक का वह किनारा जहाँ पर सबसे अधिक शक्ति होती है और चुम्बक का वह भाग जहाँ चुम्बकीय बल रेखाएं अंदर या बाहर आती है वह मैगनेटिक पोल कहलाते है । चुम्बक के दो ध्रुव होते है ।
Magnetic leakage in hindi - किसी चुम्बक से निकलने वाली वह रेखाएं है जो अपने तय मार्ग की अपेक्षा अन्य मार्ग से गुुजरती है मैगनेटिक लीकेज कहलाती है ।
Magnetic circuit in hindi - चुम्बकीय बल रेखाओं का सम्पूर्ण रास्ता मैगनेटिक सर्किट कहलाता है ।
Leakage factor in hindi - चुम्बक से निकलने वाले कुल फ्लक्स और कार्य करने वाले फ्लक्स का अनुपात लीकेज फेक्टर कहलाता है ।
Residual magnetism in hindi - किसी चुम्बकीय प्रदार्थ से चुम्बकीय शक्ति हटा दी जाने पर भी उस प्रदार्थ में कुछ चुम्बकीय शक्ति शेष रह जाती है जो कि रैजीडीयूअल मैगनेटिज्म कहलाती है ।
Magnetic saturation in hindi - किसी प्रदार्थ की अधिकतम चुम्बकत्व ग्रहण करने की क्षमता मैगनेटिक सैंचुरेशन कहलाती है ।
Permeance - चुम्बकीय शक्ति का वह गुण जो मैग्नेटिक फ्लक्स को उत्पन्न करने में सहायक होता है परमीयेन्स कहलाता है ।
Reluctance in hindi - रिलक्टैन्स चुम्बकीय क्षेत्र में फ्लक्स के रस्ते में आने वाली बाधा को कहते है । इसकी इकाई एम्पीयर टर्न / वेबर है ।