Characteristics of magnet in hindi / चुम्बक की विशेषताएं -

  • चुम्बक सदा चुम्बकीय प्रदार्थों को अपनी और खींचता है जैसे कि स्टील, लोहा, और निकल तथा कोबाल्ट ।
  • चुम्बक के दोनों पोलों की शक्ति बराबर होती है ।
  • चुम्बक को हवा में लटकाने पर नार्थ और साउथ पर रुकेगा ।
  • मैगनेट के दो पोल होते है । नार्थ और साउथ ।
  • चुम्बक के असमान पोल एक दूसरे को धकेलते है जबकि समान पोल एक दूसरे को आकर्षित करते है ।
  • चुम्बक तोड़ने पर हर छोटा टुकड़ा चुम्बक के गुण रखता है ।
  • चुम्बक को गर्म करने पर व चोट मारने पर उसकि शक्ति खत्म हो जाती है ।
  • चुम्बकीय बल रेखाओं के रास्ते में कोई इन्सुलेशन नहीं होता ।
  • आधुनिक समय में चुम्बक की महत्व पुर्ण भूमिका है ।