Chemical effect of electrical current |
Electrolyte / इलेक्ट्रोलाइट - इलेक्ट्रोलाइट एक तरल चालक का घोल है तथा रासायनिक प्रतिक्रियाओं से गुजरता है ।
Electrolysis in hindi / इलैक्ट्रोलीसिस / अपघटन - अगर विधुत धारा को इलैक्ट्रोलाइट में से गुजरा जाये तो इलैक्ट्रोलाइट अपने अव्यवों में बंट जाता है । इलैक्ट्रोलाइट का इस तरह अवयवों में बंटने की क्रिया को electrolysis या अपघटन कहा जाता है ।
Uses of electrolysis / अपघटन के उपयोग -
1. Electroplating / विधुत लेपन - यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक धातु की परत दूसरी धातु पर चढ़ाई जाती है ।
2. Electrotyping / इलेक्ट्रो टाइपिंग - इस विधि में पेपर पर धातु की छपाई की जाती है ।
3. Electro metallurgy / इलेक्ट्रो मेटालर्जी - इस विधि में धातुओं को उनके योगिक में से निकल कर शुद्ध किया जाता है ।
4. सकेंड्री बैटरी बनाने में ।