1 - शार्ट कैपेसिटर की दशा में ओह्म मीटर की रीडिंग -
क. कुछ किलो ओह्म होगी
ख. शुन्य होगी
ग. कुछ मेगा ओह्म होगी
घ. अनंत होगी


2 - एक ओधोगिक संस्थान में ग्राउंडिंग प्रणाली किस्से सुरक्षा करती है -
क. आग से
ख. आंतरिक शार्ट सर्किट से
ग. घर्षण द्वारा स्थिर विधुत से
घ. ओवर वोल्टेज


3 - छोटे साइज़ परन्तु अधिक कैपेसिटेंस वाले कैपेसिटर में क्या डाइलेक्ट्रिक प्रयोग करते है -
क. पानी
ख. माइक
ग. सिरामिक
घ. पेपर


4 - हाई-फ्रीक्वेंसियों पर कोन से प्रकार का 'बाईपास कैपेसिटर पोलेराइज है -
क. माइका
ख. सिरेमिक
ग. माय्लर
घ. इलेक्ट्रोलाईटिक


5 - निम्न में कोन सा कैपेसिटर पोलेराइज है -
क. माइक
ख. सिरेमिक
ग. इलेक्ट्रोलाईटिक
घ. पेपर


6 - किसी सर्किट में आयन इलेक्ट्रोलाईटिक कैपेसिटर की जांच की उचित विधि है -
क. इसके समान्तर डी.सी. वोल्टेज नापी जाये
ख. एक अच्छे कैपेसिटर को इसके समान्तर जोडा जाये
ग. इसमें हटाकर एक नया कैपेसिटर जोड़ा जाये
घ. इसे ११०० वोल्ट की सप्लाई से जोड़ा जाये
ख.

7 - एक कैपेसिटर को पलेटों पर चाज़ ज्ञात करने का सूत्र -
क. Q=IR
ख. Q=VI
ग. Q=CV
घ. Q=IC


8 - एक कैपेसिटर को एक बैटरी के समान्तर लंबे समय से जोडा गया है , कैपेसिटर -
क. शार्ट सर्किट हो जायेगा
ख. खराब हो जायेगा
ग. चार्ज हो जायेगा
घ. डिस्चार्ज हो जायेगा


9 - कान्टेंकटों के बिच स्पार्क कम करने के लिए -
क. कान्टेंकटों के सीरीज में कैपेसिटर जोड़ कर
ख. कान्टेंकटों  के पेरेलल में कैपेसिटर जोड़ कर
ग. सीरीज में चोक जोड़ कर
घ. पेरेलल में चोक जोड़ कर


10 - दो समान्तर प्लेटों  वाले कैपेसिटर में एक डाइलैक्ट्रिक  स्लेव डालने  पर प्लेटों के माध्यम पोटेंशियल डिफ़रेंस
क. कम होगा
ख. बढ़ेगा
ग. सामान होगा
घ. शुन्य होगा


11 - निम्न दिए गए कैपेसिटरों में ,सर्किट में जोड़ते समय किस प्रकार के कैपेसिटर की पोलेरिटी का माध्यम रखा होता है  -
क. सिरामिक कैपेसिटर
ख. पेपर कैपेसिटर
ग. इलेक्ट्रोलाईटिक कैपेसिटर
घ. माइक कैपेसिटर