प्रत्येक विद्यार्थी आज के प्रतिस्पर्धा युग में अपने विषय पर Net के जरिए Online Study कर लेना चाहता है अगर आप Electrical Engineering के छात्र हैं और Online Electrical Study Hindi me चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि Electricalwebs पर आपको इलेक्ट्रिकल का Maximum Knowledge मिलने वाला है आप बस जुड़े रहिए इस वेबसाइट से और स्टडी पाते रहिए Online Electrical Knowledge hindi me आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति इतना व्यस्त हो चुका है कि उसके पास समय का अभाव सा हो रहा है मनुष्य के जीवन में उलझने दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ऐसी में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम उभर कर सामने आया है जिससे कि व्यक्ति अपनी बहुत सी समस्याओं का समाधान पा लेता है Students के पास भी समय का अभाव है इसलिए वह भी अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन स्टडी कर लेना चाहते हैं।
  • वह सर्किट जिसमें इलेक्ट्रिक करंट बहे संपूर्ण सर्किट इलेक्ट्रिकल सर्किट कहलाता है।  
  • वह सप्लाई जिसमें एक से अधिक फेज हो वह पालीफीस सप्लाई कहलाती है। 
  • 11 KV लाइन की ऊंचाई सामान्यतः 20 फुट होनी चाहिए ।
  • वह साधन जो  इलेक्ट्रिकल एनर्जी को प्रकाशीय उर्जा में परिवर्तित करता है लैंप कहलाता है। 
  • ऐसा यंत्र जो एसी को डीसी में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है रेक्टिफायर कहलाता है। 
  • इंडक्शन टाइप यंत्रों को एमिटर वोल्ट मीटर तथा वाट मीटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। 
  • जब किसी मनुष्य के शरीर से होकर विधुत धारा गुजरती है तब मनुष्य को karant लगता है। करंट लगे व्यक्ति को कभी भी कुछ पीने के लिए नहीं देना चाहिए। 
  • M.K.S प्रणाली में लम्बाई , भार, तथा समय की इकाई को मीटर, की.ग्रा, सेकिंड से प्रदर्शित करते है।
  •  बिजली से लगी आग पर कभी भी पानी नहीं डालना चाहिए। 
  •  जिस वेडिंग में केवल दो ही समांतर पथ हों और भले ही पोल कितने भी हो वह वाइंडिंग वेव वाइंडिंग कहलाती है। 
  • न्यूटोंनसमें कोई भी चार्ज नहीं होता न्यूटोंनस न तो धनात्मक होते हैं और न ही ऋणात्मक। 
  • जनरेटर पर लोड डालने पर आर्मेचर में करंट बहता है जो मैगनेटिक फ्लक्स पैदा करता है यह आर्मेचर फ्लक्स कहलाता है। 
  • एच आर सी फ्यूज का पूरा नाम High Rapturing Fuse है। 
  •  इंडक्टेंस की इकाई हेनरी है। 
  • पावर फैक्टर सुधारने के लिए सिंक्रोनस कैपेसिटर का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • एक ऐसी क्रिया जिसके द्वारा हम दो धातुओं को तीसरी अलग धातु से जोड़ सकते हैं उसे सोल्डरिंग जाता है। 
  • जब कापर व आयरन जंक्शन के थर्मोकपल को गर्म किया जाता है तब ठन्डे सिरे से इलेक्ट्रोन कापर से आयरन की तरफ बहते है। 
  • एक ऐसा यंत्र जो अपने में चार्ज एकत्रित करने की क्षमता रखता हो वह कैपेसिटी कहलाता है। 
  •  वह क्षेत्र जहां पर विधुत चार्ज का अनुभव किया जा सके विधुत क्षेत्र कहलाता है। 
  • इलेक्ट्रोप्लाटिंग ये ऐसी विधि है जिसके द्वारा हम किसी धातु को इलेक्ट्रोलाइट में डालकर और इलेक्ट्रोलाइट में विधुत धारा प्रवाहित करके धातु के ऊपर दूसरी धातु की परत चढ़ाते हैं। 
  • कुलम का नियम बताता है कि समाज चार्ज एक दूसरे को दूर धकेलते हैं और असमान चार्ज एक दूसरे की ओर आकर्षित होते हैं। 
  • आउटपुट और इनपुट के अनुपात को दक्षता कहते हैं और यह प्रतिशत में दर्शाई जाती है। 
  •  अल्टरनेटर की फ्रिकवेंसी अल्टरनेटर के पोलो तथा अल्टरनेटर की स्पीड पर निर्भर करती है। 
  • ऑटो ट्रांसफॉर्मर सेल्फ इंडक्शन के सिद्धांत पर कार्य करता है ऑटो ट्रांसफार्मर में केवल एक ही  वाइंडिंग होती है। 
  • ट्रांसफार्मर में बुशिंग वाइंडिंग के टर्मिनल को बाहर निकालने के लिए तथा इंसुलेशन के उद्देश्य से लगाई जाती है। 
  •  रोटर की स्पीड और सिंक्रोनस स्पीड के अंतर को स्लिप कहा जाता है। 
  • इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी द्वारा 1 सेकंड में काटे जाने वाले चक्रो की संख्या को फ्रीक्वेंसी कहा जाता है। 
  • उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिकल एनर्जी के वितरण की प्रक्रिया को डिस्ट्रीब्यूशन कहा जाता है 
  • दो पोलो के बीच की horizontel दूरी को Spain कहा जाता है। 
  •  लेड एसिड सेल और निकल आयरन सेल तथा एल्कलाइन सेल यह तीनों सेकेंडरी सेल के प्रकार है।
आप Electrical Engineering के छात्र हैं और Online Electrical Study Hindi me करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि Electricalwebs पर आपको इलेक्ट्रिकल का Maximum Knowledge मिलने वाला है आप बस जुड़े रहिए इस वेबसाइट से और स्टडी पाते रहिए Online Electrical Knowledge hindi me
बहुत बार ऐसा होता है कि इंसान के पास फ्री टाइम है तथा उस समय को व्यर्थ नहीं करना चाहता तथा वह इस समय का किसी ने किसी तरह उपयोग करना चाहता है अगर यह व्यक्ति विद्यार्थी है तो वह इस समय में अपनी स्टडी करने के लिए Online Study Material खोजता है और  अपने समय का सदुपयोग करता है यदि आप Electrical Engineering Student है तो यह वेबसाइट आपको अपने समय को नष्ट करने से रोकती है यह आपके लिए पेश करती है Online Electrical MCQ in hindi इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिकल के हजारों प्रश्न होने के कारण एक प्रकार से अपने Online Electrical test की तैयारी hindi me कर पाते हैं यदि आपको Online Electrical Engineering की तैयारी करनी है तो यह वेबसाइट आपको ढेरों प्रश्न उत्तर मौजूद करवाती है इन प्रश्नों को Read करके आपका confidence level काफी high हो जाता है
मुझे उम्मीद है कि Electrical website आपको उपयोगी सिद्ध होगी औरआपको इस वेबसाइट से अपनी स्टडी में सहयोग मिलती  रहेगी तथा हम आपके लिए इस वेबसाइट पर Electrical Latest MCQ hindi me वह Subjective Question answer लाते रहेंगे और आप प्रश्नों का लाभ लेते रहेंगे  तथा अपने Electrical Knowledge Increase करते रहेंगे साथ ही साथ अपनी Electrical Competitive Exams की तैयारी भी कर पाएंगे।अक्सर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई तो करना चाहता है परंतु कुछ समय बाद books पढ़ने के बाद बहुत थकान सी महसूस करता है वह किताब से थोड़ा उभ जाता है विद्यार्थी बुक से परेशान हो उठता है ऐसे समय में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिनके सहारे आप बिना परेशान हुए अपनी स्टडी को जारी रख सकते हैं। कई बार आपने ऐसा भी पाया होगा कि आप स्टडी तो करना चाहते हैं पर आप पब्लिक प्लेस में है या फिर आपके पास किसी कारण उस समय books  मौजूद न हो तो आपका समय नष्ट हो जाएगा ऐसे में आप इस website के माध्यम से Online electrical question answer in hindi रीड करके अपने Exam की तैयारी कर सकते हैं आप अपने Time का सदुपयोग करें तथा साथ ही Online Electrical Study in hindi करते रहे।