Electromagnet in hindi

Magnetic effect of electric current in hindi / विधुत धरा के चुम्बकीय प्रभाव - जब किसी कंडक्टर में इलेक्ट्रिक करंट गुुजारा जाये तो कंडक्टर में मैगनेटिक फील्ड उत्पन्न हो जाती है इस प्रभाव को विधुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते है -
Properties and effects of electromagnet in hindi / इलेक्ट्रोमैगनेट( विधुत चुम्बक ) के गुण व प्रभाव -
1 आवश्यकता पड़ने पर इलेक्ट्रो मैगनेट आसानी से बनाया जा सकता है ।
2 इलेक्ट्रोमैगनेट की पोलेरटी बदल सकते है ।
3 विधुत चुम्बक की ताकत को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।
4 विधुत चुम्बक को किसी भी आकर में बनाया जा सकता है ।
5 इच्छा अनुसार जितना समय आवश्यकता हो इलेक्ट्रो मैगनेट बना सकते है ।
6 सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक मशीनों में विधुत चुम्बक का इस्तेमाल होता है जैसे कि जनरेटरों, मोटरों, ट्रांसफॉर्मरों, मापन इंस्ट्रूमेंट व अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस इत्यादि ।