1 - टंगस्टन फिलामेंट का रजिस्टेंस -
क. सप्लाई वोल्टेज पर कोई प्रभाव नहीं होता
ख. सप्लाई वोल्टेज के साथ बढता है
ग. सप्लाई वोल्ताज़े के साथ घटता है
घ. कोई प्रभाव नहीं होता


2 - लोड स्विच आफ करने पर स्पार्किंग पैदा होती है क्योंकि सर्किट में -
क. अधिक इम्पिडेंस होती है
ख. अधिक  कपैसिटेंस है
ग. अधिक इंडक्टेंस  है
घ. अधिक रजिस्टेंस है


3 - जब हम घर की वायर में 1000 वाट का हीटर लगते है तब हीटर लाल हो जाता है जब की वायरिंग तार अपेक्षाकृत ठन्डे रहते है क्योंकी -
क. हीटर एलिमेंट में वायरिंग की अपेक्षा अधिक करंट बहता है
ख. एलिमेंट का तार नंगा है इसलिए इसकी गर्मी महसूस कर सकते है
ग. वायरिंग की अपेक्षा एलिमेंट की रजिस्टेंस अधिक है
घ. वारिंग की अपेक्षा एलिमेंट की रजिस्टेंस कम है


4 - जब हम घर की वायरिंग में 1000 वाट का हीटर लगाते है तब बल्ब का प्रकाश कम हो जाता है क्यों कि -
क. हीटर द्वारा अधिक करंट खिंच लिया जाता है और बल्ब को जलने के लिए कम करंट बचता है
ख. हीटर के समान्तर अधिक विल्तेज़ ड्राप हो जाती है और बल्ब को कम वोल्टेज मिलती है
ग. लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होतो है तथा लेम्प और हीटर को कम वोल्टेज  मिलती है
घ. लाइन में अधिक वोल्टेज ड्राप होने से बल्ब हो कम वोल्टेज मिलती है पर हीटर पर कोई प्रभाव नहीं होता


5 - सर्किट में विधुत  करंट प्रवाहित होने से
क. तापीय प्रभाव होता है
ख. प्रकाशीय प्रभाव होता है
ग. रासायनिक प्रभाव होता है
घ. चुम्बकीय प्रभाव होता है
यं उपरोक्त सभी प्रभाव होते है
यं

6 - ट्रांजिस्टर रेडियो के लिए कोन  सी सप्लाई चाहिए
क. कम वोल्टेज A.C
ख. कम वोल्टेज D.C
ग. हाई वोल्टेज D.C
घ. हाई  वोल्टेज A.C


7 - किसी प्रदार्थ का रजिस्टेंस कम होता है -
क. वास्तु का तापमान कम ही
ख. वास्तु का तापमान बढ़ जाए
ग. मुक्त इलेक्ट्रोन की संख्या अधिक हो
घ. उपरोक्त में से कोई नहीं


8 - धातु से बने कंडक्टर का रजिस्टेंस -
क. लम्बाई बढ़ने के साथ बढ़ता है
ख. पदार्थ की रजिसटीवीटी पर निर्भर करता है
ग. क्रास-सेक्शनल  क्षेत्र बदने से बढ़ता है
घ. उपरोक्त सभी कारणों पर


9 - एक अछे कंडक्टर का स्पेसिफिक रेजिस्टेंस  -
क. सभी तापमानों पर स्थिर रहता है
ख. कंडक्टर की लम्बाई पर निर्भर रहता है
ग. विशिष्ट तापमान पर निर्भर रहता है
घ. कंडक्टिंग पदार्थ पर निर्भर नहीं रहता


10 - एक मानक लम्बाई की कापर तार के आयतन में बिना परिवर्तन किये उसकी लंबाई तीन गुना बढा दी जाये तब तार का रजिस्टेंस कितना हो जायेगा -
क. तीन गुना
ख. नो गुना
ग. दो गुना
घ. छे गुना