Magnetic lines of force in hindi - चुम्बकीय बल रेखाएं वह रेखाएं वह रेखाएं है जो मैगनेट के बहार उत्तर से दक्षिण की और चलती है तथा मगमेट के अंदर दक्षिण से उत्तर की ओर । चुम्बकीय बल तेखाएं चुम्बक के ध्रुवों के नजदीक अधिक रहती है । चुम्बकीय बल रेखाओं को मापने की इकाई वेबर है परंतु ये बहुत बड़ी इकाई है इन्हें नापने की छोटी इकाई मैक्सवल है ।

Characteristics of magnetic lines in hindi / चुम्बकीय बल रेखाओं की विशेषतायें -

  • चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव बंद सर्किट बनती है ।
  • चुम्बकीय बल रेखाएं चालक के तल में हमेशा लम्बवत निकलती व प्रवेश करती है ।
  • चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव उत्तर से दक्षिण की और चलती है ।
  • चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव छोटा रास्ता तेय करती है ।
  • जहाँ चुम्बकीय बल अधिक होता है वहां चुम्बकीय बल रेखाएं भी अधिक होती है ।
  • चुम्बकीय बल रेखाओं के रास्ते में कोई भी इंसुलेशन नहीं होता ।
  • चुम्बकीय बल रेखाएं चुम्बकीय प्रदार्थ में सुगमता से गुजरती है ।
  • चुम्बकीय बल रेखाएं सदैव समान दूरी पर रहती है ।
  • चुम्बकीय बाल रेखाएं कभी एक दूसरी को काट नहीं सकती ।