Electrical study in hindi - विधुत के बिना मनुष्य जीवन यापन कर पाना अत्यधिक असंभव सा हो चूका है क्यों कि इसकी क्यों कि इसकी आवश्यकता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है यही प्रयोजन है "Electrical study in hindiका। विधुत के कारण ही मनुष्य जीवन दिन-प्रतिदिन तरक्की की राह चढ़ रहा है प्रत्येक मनुष्य को इलेक्ट्रिकल की पढाई थोड़ी बहुत तो कर ही लेनी चाहिए जिससे कि आप विधुत के प्रति अपना ज्ञान बढ़ा पाएंगे यदि आप विद्यार्थी हैं या फिर आप Electrical Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह website आपको बहुत ही helpful सिद्ध होगी यही नहीं आम मनुष्य के लिए भी यह वेबसाइट है जहां पर Electrical knowledge hindi me मिलेगा जिससे कि सभी वर्ग लाभ उठा पाएंगे।
    💢 कुचालक पदार्थों को इंसुलेटर कहते हैं तथा इन्हें डाईइलेक्ट्रिक भी कहा जा सकता है।  
    💢 इलेक्ट्रिकल सोल्डरिंग  के कार्य के लिए 60% टिन और 40%  लेड युक्त  सोल्डर  उत्तम होता है तथा इसका गल्नांक 185 डिग्री सेल्सियस होता है।  
    💢 तापमान बढ़ने पर इलेक्ट्रोलाइट का रजिस्टेंस कम हो जाता है
    सेल की नेगेटिव टर्मिनल पर इलेक्ट्रॉन्स का अधिक चार्ज होता है
    💢 यदि किसी सर्किट में आवश्कता से अधिक रेटिंग का फ्यूज लगाया जाये तो सर्किट में ओवरलोड होने पर गंभीर हानि होगी
    💢 कंडक्टर को सीधा किए जाने के लिए मैं लेट का प्रयोग किया जाना चाहिए। 
    💢 एम्पीयर मीटर को सीरीज में जोड़ा जाता है जबकि वोल्टमीटर को  पैरेलल में जोड़ा जाता है। 
    💢 कंडक्टर में रजिस्टेंस लंबाई के समानुपाती होती है। 
    💢 ओह्म का नियम V/R = I है। 
    💢 फ्यूज के लिए उपयुक्त होने वाली धातु कम गलनांक और अधिक स्पेसिफिक रेजिस्टेंस वालीं होनी चाहिये। 
    💢  इलेक्ट्रो  मोटीव फोर्स की चिन्ह V है। 
    💢 करंट का चिन्ह है
    💢 एक परमाणु के नाभिक में  प्रोटोन और न्यूटरोंन पाए जाते है 
    💢 ट्रांजिस्टर रेडियो के लिए कम वोल्टेज D.C सप्लाई चाहिए। 
    💢 रेजिस्टेंस की इकाई ओह्म है। रेजिस्टेंस एलेक्ट्रोंन के बहाव में बाधा उत्पन्न करती है। 
    💢 पानी की बाल्टी में बिजली के दो तार डालने पर दोनों तारों के पास बुल बुले बने तो D.C सप्लाई है। 
    💢 मनुष्य का शारीर विथुत का सुचालक है। 
    💢 नाइक्रोम को अधिकतर हीटर क्वाइल में प्रयोग किया जाता है।  
    💢  तापमान बढ़ने पर कार्बन का रेजिस्टेंस कम हो जाता है। 
    💢 ओह्म के नियम के अनुसार करंट वोल्टेज के समानुपाती होता है। 
    💢 एक इलेक्ट्रान प्रोटोन की अपेक्षा 1840 गुणा भारी होता है। 
    💢 मैगर का प्रयोग इन्सुलेशन मापने के लिए होता है। 
    💢 कापर की तार का रेजिस्टेंस तार की लम्बाई बढ़ने से बढ़ता है। 
    💢 पत्थर की दिवार या कंक्रीट की दिवार छेद करने के लिए रायल प्लग प्रयोग किया जाता है। 
    💢 फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम के अनुसार अंगूठा चालक की घुमाव की दिशा को दर्शाएंगे।  
    💢  सब स्टेशन से वितरण केंद्र तक इलेक्ट्रिसिटी को पहुंचाने वाली लाइन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन कहलाती है। 
    💢 दो स्टील टयूबलर पोलों के बीच राखी जाने वाली दूरी अधिकतम 80 मीटर तक होनी चाहिए।
    💢 इलेक्ट्रिसिटी का सबसे अच्छा चालक चांदी है। 
    💢 विधुत चार्ज की इकाई कुलम्ब है। 
    💢 छत के पंखे का बीच का रोटर घूम रहा है तो यह D.C पंखा हो सकता है। 
    💢  हलकी धातुओं को ठोकने के लिए कोन सा मैलेट प्रयोग करते है। 
    💢 ओह्म के नियम अनुसार चालक कि भौतिक अवस्थ्यायें स्थिर रहनी चाहिए। 
    💢 किर्चोफ़ ने विधुत धारा व वोल्टेज के नियम दिए है। 
    💢 लेड एसिड सेल को दोबारा चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसकी रासायनिक क्रिया रिवर्सिबल है
    💢 कभी भी अच्छे सेल को खराब सेल के साथ पैरेलाल  में नहीं जोड़ना चाहिए
    💢 बैटरी को सल्फेट से बचाने के लिए समय अनुसार सामान्य चार्जिंग करंट से अधिक करंट द्वारा ओवर चार्ज करना चाहिए
    💢 इंसुलेशन रजिस्टेंस मापने के लिए मैगर प्रयोग किया जाता है।
    Electricity के बिना मनुष्य जीवन यापन कर पाना अत्यधिक असंभव सा हो चूका है क्यों कि इसकी क्यों कि इसकी आवश्यकता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है यही प्रयोजन है Electrical study in hindi का। विधुत के कारण ही मनुष्य जीवन दिन-प्रतिदिन तरक्की की राह चढ़ रहा है प्रत्येक मनुष्य को इलेक्ट्रिकल की पढाई थोड़ी बहुत तो कर ही लेनी चाहिए जिससे कि आप विधुत के प्रति अपना ज्ञान बढ़ा पाएंगे यदि आप विद्यार्थी हैं या फिर आप Electrical Exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह website आपको बहुत ही helpful सिद्ध होगी यही नहीं आम मनुष्य के लिए भी यह वेबसाइट है जहां पर Electrical knowledge hindi me मिलेगा जिससे कि सभी वर्ग लाभ उठा पाएंगे।
    Electrical Study in Hindi

    Electrical Study material hindi me होने के कारण इस वेबसाइट द्वारा Electrical में Study कर रहे विद्यार्थी व Electrical Field में कार्य कर रहे कर्मी भी लाभ प्राप्त कर पाएंगे तथा अपने Electrical knowledge को और अधिक Improve कर पाएंगे। Exam की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों के लिए यह website मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि इस वेबसाइट में पाए जाने वाला इलेक्ट्रिकल स्टडी मेटेरियल आपके लिए ही डिजाइन किया गया है विद्यार्थी अपनी परीक्षा में आसानी से उत्तीर्ण तो होंगे ही व उन्हें Electriity को समझने में काफी मदद भी मिलेगी इस website में स्टूडेंट्स के लिए Electrical के बहुत ही Important question answer वो भी Online जैसे कि Objective type व Subjective Type प्रशन उत्तर जिन्हें पढ़कर विद्यार्थी अपना स्तर तो उप्पर कि और बढ़ाएंगे ही साथ ही साथ कामयाबी की राह भी आसानी से पार कर पाएंगे।

    Electrical study in hindi

    इलेक्ट्रिकल स्टडी करने से मनुष्य के लिए रोजगार के रास्ते तो खुलते ही हैं साथ ही साथ मनुष्य अपनी daily life में आनेवाली अधिक नहीं तो अपनी छोटी-छोटी Electrical Problems से निजात तो पा ही सकता है। Electrical most Important subject हैप्राणी जगत में विधुत एक मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है प्रत्येक प्राणी जानता ही हैं कि विधुत का योगदान एक ऐसा योगदान है जिससे कि प्राणी ऊँचाइयों कि और अग्रसर है और विघुत कि जानकारी प्रत्येक मनुष्य को होनी ही चाहिए साधारण मनुष्य को भी कभी न कभी थोड़ी बहुत जानकारी कि आवश्यकता पड़ ही जाती है क्योंकि Importance of Electricity मनुष्य जीवन के लिए अत्यधिक बढ़ चुका है हमें थोड़ा भी विधुत ज्ञान नहीं होगा तो ऐसे में हमें अंधेरे में ही रहना पड़ेगा यदि मान लीजिए हमारे घर में कोई छोटा बच्चा है या फिर कोई बीमार व्यक्ति है या हमारे घर में मेहमान आए हुए हैं और बिजली ख़राब हो जाये तो ऐसे में कितनी दिक्कत होगी इस अवस्था में हमें तुरंत किसी Electrician की खोज करनी पड़ेगी यदि समय पर Electrical Mechanic न मिला तो क्या होगा मजबूरन हमें ही खुद बिजली सही कराने की कोशिश करनी पड़ेगी ऐसे में यह हमारे लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है यह कोशिश हमें महंगी पड़ सकती है इस website में Electrical study in hindi होने से साधारण व्यक्ति भी विधुत क्या है इतना सा नॉलेज तो हांसिल कर ही सकता हैं Electricity कि Importance तो है ही लेकिन यह मनुष्य जीवन के लिए dangerous भी है इसलिए हमें इसकी सुरक्षा  सावधानियां क्या क्या है इसका ज्ञान तो हमें होना ही चाहिए।

      आप इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रिसिटी के बारे में  वार्तालाप कर सकते हैं और इसमें आपको Electricity की Complete Knowledge मिलती है वह भी साधारण आम बोलचाल की भाषा हिंदी में जिससे कि  इलेक्ट्रिसिटी को समझना आपके लिए बहुत ही सरल हो जाएगा। आप अपने  तथ्य भी इस वेबसाइट पर रख सकते हैं आप अपने प्रश्न भी इस वेबसाइट पर कोमेंट करके पूछ सकते हैं, आप अपने  विचार भी  शेयर कर सकते हैं जिससे कि इलेक्ट्रिकल के प्रति जानकारी रखने वाले विजिटर्स को सहायता मिल सके तथा वह इलेक्ट्रिसिटी का अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकें  आपसे यह आग्रह है कि कमेंट बॉक्स पर सिर्फ Electrical Subject की ही Discous की जाए।